User:13vishalyadav/sandbox

From Wikipedia, the free encyclopedia

kumari asav ke fayde in hindi[edit]

आज हम बात करेंगे आयुर्वेद में प्रचलित और बहुत मानी हुई द्रव ओषधि कुमारी आसव के बारे में। ये एक सिरफ के रूप में उपलब्ध है इसका मुख्य कार्य पेट से संबंधी बीमारियों और पाचन से सम्बन्धी बीमारियों को जड़ से ख़त्म करने से है। जैसा की इसके नाम से ही स्पस्ट ही कुमारी अर्थात एलोवेरा, तो इसका मुख्य घटक एलोवेरा है Kumari asav एक आयुर्वेद की दवाई है तो kumari asav ke fayde in hindi में जानने से पहिले हम आसव के बारे में जानेगे उस के बाद में kumari asav ke fayde in hindi  के गुण, लाभ, और इसकी हानि के बारे में जानेगे। तो सटार्ट करते है।

आसव क्या है:  Asav kya hai:

आसव बहुत प्राचीन आयुर्वेदिक ओषधि है जिसकी खोज भारत में हुई थी आयुर्वेद में जो भी ओषधि बनाई जाती है वे कई प्रकार से बनाई जाती है उनमे से ही आयुर्वेद में ओषधि बनाने का इक प्रकार आसव है। जो द्रव की अवस्था में होता है। इसे आयुर्वेद में आसव कहा जाता है।

आसव कैसे बनता है। :asav kaise banta hai:

आसव बनाने की 2 विधि है 1: उबाल कर बनाना 2. बिना उबाले बनाना

1. उबाल कर बनाना : इस विधि में जब भी आसव बनाया जाता है तो उसको पहिले धीमी धीमी आंच में उबाला जाता है ताकि उसमे ओषधिया डाली है उनके गुण अच्छे से द्रव में मिल सके और उसके बाद उसे इक मिटटी के बर्तन में डाल कर के ऊपर से अच्छे से ढक कर कुछ दिन के लिए जमीन के अंदर रख देते है।

2. बिना उबाले बनाना: आसव बनाने के लिए ओषधियो को इक मिट्टी के बर्तन जिसे साधारण भाषा में मटका भी कहते है उसमे भर कर और ऊपर से अच्छे से ढक कर के कुछ समय के लिए जमींन के अंदर रख दिया जाता है अब जमीन के अंदर रखे रखे उसमे जो भी ओषधि डाला द्रव है इसमें कुछ रिएक्शन होने के कारण से इक ओषधि का रूप ले लेता है इस प्रकार आसव बनाया जाता है।

आसव के लाभ :asav ke fyade

आसव के लाभ के बारे में ऋषि सुश्रत अपनी किताब सुश्रुत सहिता के ४५ वे अध्याय में १९४ वे श्लोक में इस प्रकार से वर्णन करते है की जिंतने भी ये आसव है इनमे कई प्रकार की ओषधि को डाल कर बनाया जाता है और इसमें कई प्रकार के आयुर्वेदिक तरिके से प्रोसेस किया जाता है इसलिए इसके जो गुण अन्य किसी भी तरल या द्रव से कही अधिक होती है।

1. अनेक दोषो में कारगर:

अगर सरीर में वात, पित्त, कफ जैसे दोष हो या इक से ज्यादा दोष भी हो उनको खत्म करने में आसव का बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होती है। आसव त्रिदोष को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने में बहुत ही कारगर है और इसका इक फायदा ये भी है की इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है आप चाहे जितने दिन नियत्रित मात्रा में सेवन कर सकते है।

2.रक्त से जुडी समस्याओ में कारगर :

हमारे सरीर में रक्त द्रव अवस्था में होता है और जो प्लाज्मा है वो भी द्रव अवस्था में है तो जो भी रक्त और प्लाज्मा जो भी द्रव हमारे सरीर में है अगर उनमे कोई भी बीमारिया हो तो आसव उसमे बहुत अच्छा प्रभाव दिखाता है।

3. पाचन शक्ति बढ़ाता है :

जिस भी वयक्ति को भूक कम लगती हो या ना के बराबर लगती हो तो उनके लिए रामबाण ओषधि के रूप में काम करता है। इसके सेवन से पाचन शक्ति में सुधार होता है।

4. पेट साफ़ करने में मददगार :

बहुत लोगो को पेट से संबंदित सभी बिमारियो को ठीक करने में बहुत सहायक है।

अब हम देखेंगे की kumari asav ke fayde in hindi क्या है और किन किन बीमारियों में काम करता है और कैसे इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

kumari asav ke ghatak:

कुमारी आसव में मुख्य रूप से अलोएवेरा का जूस , गुड़ , लोह भसम , नागकेसर, हरीतिकी, पुष्कर और अन्य जड़ी बुटिया शामिल है और चीनीमिट्टी के बर्तन में इसको 1 महीने डालकर रखा जाता है उसके बाद निकल कर छान कर इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही जो बड़ी कम्पनिया होती है वे बड़ी सागवान की बड़ी टंकी बनवाती है और उसमे 1 महीने तक भरकर रखते है

कुमारी आसव की मात्रा : quantity of kumari asav in hindi

कुमारी आसव का उपयोग करने के लिए 4 से 6 चम्मच यानि 15 से 20mg भोजन के बाद इस्तेमाल कर सकते है

कुमारी आसव के सेवन का तरीका:kumari asav lene ka tarika

जितनी मात्रा में कुमारी आसव डाली जाती है समान मात्रा[1] read more

  1. ^ Cite error: The named reference read more was invoked but never defined (see the help page).