User:Deepankar prakash giri

From Wikipedia, the free encyclopedia

परिचय:- दीपंकर प्रकाश गिरी का जन्म 19 मार्च 1997 को बिहार के बैशाली जिले में हुआ। उन्हे लोग प्यार से चीकू भी बुलाते है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुज़फ़्फ़रपुर के सकरा उच्य माध्यमिक विद्यालय में हुआ। सकरा से दसवीं करने के बाद ओ मुज़फ़्फ़रपुर के रामदयालु सिंह महाविद्यालय से की आगे की पढ़ाई की। वे सुरु से राष्ट्रवादी बिचारधारा के थे वे 2014 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े उसके बाद 35 साल के बाद 2018 में बिहार में हुवे छात्रसंघ चुनाब में रामदयालु सिंह महाविद्यालय से महासचिव पद से ABVP के समर्पित उमीदवार हुवे ।

अतः वह अभी बर्तमान में रामदयालु सिंह महाविद्यालय (RDS college) के महासचिव तथा rds college के ABVP इकाई के कॉलेज उपाध्यक्ष है।