User:Kodilal rai

From Wikipedia, the free encyclopedia

मेरे राजनीतिक जीवन और संघर्ष के कारण ही मैं जनता के बीच आज खड़ा हूं और बरगी विधानसभा का सबसे सीनियर नेता हूं (स्वर्गीय बाबू जी मेरे मार्गदर्शक के बाद). मैं बरगी विधानसभा का एक संघर्षशील कार्यकर्ता हूं जो अपने इस संघर्षशील सफ़र के वर्णन के बाद जनता के बीच खड़ा हूं आशा करता हूं सब का साथ मिलेगा🙏

मेरी 35 साल की राजनीति सफर में और 30 साल चुनाव लड़कर किसी ना किसी जनता द्वारा चुने गए पद पर रहकर कांग्रेस और जनता की सेवा में तत्पर हूं..

मेरे साथ क्षेत्र के सभी कांग्रेस जनों का भी धन्यवाद जिन्होंने मेरा 35 साल में राजनीतिक सफर में मेरा साथ दिया उनका मैं बहुत-बहुत आभारी हूं ..

1967-1972 ( सरपंच स्वर्गीय श्री लक्ष्मी प्रसाद राय -पिताजी) 1979-1983( बडखेरा सोसायटी अध्यक्ष स्वर्गीय श्री लक्ष्मी प्रसाद राय-पिताजी) 1983-1994( सरपंच स्वर्गीय श्री लक्ष्मी प्रसाद राय-पिताजी) 1996-2000( सरपंच-कोड़ी लाल राय) 2000-2005( सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लाक चरगंवा अध्यक्ष-कोड़ी लाल राय) 2008 से अभी तक (कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष चरगंवा ब्लाक-कौड़ी लाल राय) 2009-2013 (जनपद उपाध्यक्ष शहपुरा ब्लाक-कोड़ी लाल राय) 2009-2013(भेड़ाघाट नगर पंचायत अध्यक्ष-दिलीप राय( भतीजा) 2013 से अभी तक(जनपद सदस्य शहपुरा ब्लॉक कौड़ीलाल राय) यह सभी पद बरगी विधानसभा के अंतर्गत चुनाव में खड़े होकर जनता के मत से मिले हैं जय कांग्रेस जय कांग्रेस