User:Shivanipathak.bhavna

From Wikipedia, the free encyclopedia

रतन नाथ मन्दिर

रतन नाथ मन्दिर उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के तहसील कर्वी के रसिन ग्राम में स्थित है | रतन नाथ मन्दिर रसिन ग्राम मे आस्था का केंद्र बना हुआ है अधिकतर ग्रामवासियों का कहना है कि यह मन्दिर आस्था व श्रद्धा का प्रतीक है ग्रामवासियों की श्रद्धा इस मन्दिर के प्रति अटूट है |

रतन नाथ मन्दिर पुरा संस्कृति को दर्शाता है | ग्रामवासियो के अनुसार यह मन्दिर सौ बर्ष पुराना है रतन नाथ मन्दिर का आकार अत्यधिक दीर्घ नही है फिर भी यह मन्दिर यहाँ के लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

रतन नाथ मन्दिर के प्रवेश द्वार तक पहुँचने में 500 सीढ़ियों का सफर तय करना होता है । इन सीढ़ियों का निर्माण पूर्व प्रधान देवी लाल जी की आस्था इस मन्दिर के प्रति अटूट थी उन्होंने यहाँ मनौती माँगी, मनौती पूर्ण हो जाने पर उन्होंने यहाँ मन्दिर की सीढ़ियों का निर्माण कराया।

रतन नाथ मन्दिर के प्रवेश द्वार तक पहुँचने के लिए 500 सीढ़ियों  का सफर तय करना होगा । 250 सीढ़ियों के मध्य हाथी मत्था मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि हाथी 250 सीढ़ियों के चढ़ने के बाद आगे नही जा पाया वरन हाथी मत्था के नाम से जाना जाने लगा।

रतन नाथ मन्दिर के आस -पास क्षत-विक्षत मूर्तियों के अबशेष प्राप्त हुए हैं यह मूर्ति हनुमान जी की है जिसके ऊपर सिर नही है ऐसा कहा जाता है कि यह मूर्तियाँ औरंगजेब के समय में नष्ट कर दी गयी थी। यहाँ कई प्रकार की मूर्तियों के अबशेष प्राप्त हुए हैं। गणेश, लक्ष्मी, विष्णु की मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं जो कि पूर्ण रुप से खण्डित हैं।

रसिन उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट जिले के कर्वी ब्लॉक में स्थित एक ग्राम है यह जिला मुख्यालय चित्रकूट धाम से पश्चिम की तरफ 29 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। रसिन चित्रकूट ब्लॉक से दक्षिण की तरफ मणिकपुर ब्लॉक पूर्व की ओर पहाड़ी ब्लॉक, पश्चिम की ओर बिसंडा ब्लॉक से घिरा हुआ है तथा बदौसा रोड से 10 किलोमीटर पर चकलापुर रोड स्थित है चकलापुर मार्ग से 4 किलोमीटर की दूरी पर रतन नाथ मन्दिर स्थित है।