Jump to content

Draft:Bilariya

From Wikipedia, the free encyclopedia

BILARIYA

बिलरिया बिहार राज्य के पूर्णिया जिले के पूर्णिया प्रखंड का एक छोटा सा गांव है। लगभग 5 km वर्ग क्षेत्र में फैला है NH से 1 KM पे स्थित है यह डिमिया पंचायत के अंतर्गत आता है। यह पूर्णिया डिवीजन के अंतर्गत आता है। यह जिला मुख्यालय पूर्णिया से दक्षिण की ओर 11 किमी दूर स्थित है।

इतिहास ~ हमलोगों का पूर्वज विलास विश्वाश (यादव) थे जिसके पास लगभग 900 एकर जमीन थे तभी सिर्फ यादव जाति ही थे जिसके तीसरी पीढ़ी के 4 पुत्र स्व श्री दौरोगी विश्वाश, स्व नक छेदी लाल यादव, और दो थे !!

( नोट ~ हमलोग अभी 6 वी पीढ़ी के अंदर आते है) फिर मजदूर की कमी के कारण दलितों को वसाया गया फिर 1980 के करीब वैशाली से कुशवाह जाति और साह जाति आके बसे वर्तमान कुशवाह, यादव जाति जनसंख्या अधिक है ये सब आने के बाद कृषि क्षेत्र में विकास हुआ पहले सिर्फ धान, गैहू और माक्का उपजाया जाता था अभी सभी सब्जी भी उपजाया जाता है वर्तमान समय में मुख्य फसल आलू और मक्का है अपने गांव प्रति वर्ष एक विशाल स्तरीय सत्संग अधिवेशन 2008 से होते आ रहा है जनसंख्या कम ही है कुछ लोग शहरों की और प्रवास कर गए !!

CREATED BY SAURABH YADAV https://www.instagram.com/p/CzFnm95vQuV/?igsh=MWNxOHcxYzE0cXllNw==