Jump to content

User:छात्र नेता आरजू आलम

From Wikipedia, the free encyclopedia

छात्र नेता आरजू आलम का जन्म 27 नवम्बर 1999ई० में बड़ी भंडसार गांव जिला पूर्णिया मे पैदा हुआ था।आरजू आलम मो० नैय्यर आलम का चौथा पुत्र है।आरजू आलम किसान परिवार में पैदा लिए थे।जिन्होंने अपने पढ़ाई की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय बड़ी भंडसार में कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक कि पढ़ाई की। बिहार बोर्ड की कक्षा नॉमवी एवम दसवी की पढ़ाई बी बी एम हाई स्कूल पूर्णिया से मैट्रिक में सेकंड डिवीज़न से पास किया कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की पढ़ाई के लिए आर के के कॉलेज पूर्णिया में एडमिशन लिया।इन्होंने छात्र जदयू भवानीपुर के छात्र प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व मे छात्र प्रखंड उपाध्यक्ष का कार्य भी किया।पार्टी इनके कार्य को देखते हुए इनको नगर अध्यक्ष अजय कुमार साह के नेतृत्व में छात्र जदयू महानगर मीडिया प्रभारी का भी कार्य करने का मौका मिला।महानगर अध्यक्ष अमृतेश कुमार मनीष के अध्यक्षता में इनको महानगर महासचिव सह वार्ड नं 27 अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया ।