Jump to content

User:Akki1900to50

From Wikipedia, the free encyclopedia
उन्हें ऐसा लगता है कि बाइक खरीद लेने से उन्होंने रोड और रोड के नियमों सबको खरीद लिया है और अब उन्हें किसी भी प्रकार के नियमो के पालन की आवश्यकता ही नहीं रही है 

मई उत्तर प्रदेश में लखनऊ से हूँ तो यही की बात उठाता हूँ एक अजब फैशन चल रहा है शहर में , पहला जिसका बखान मई कर चुका हूँ ऊपर की लाइनों में अथार्त बिना हेलमेट लिए बाइक ले के निकलना और दूसरा फैशन है हेलमेट हाथ में या फिर बाइक में कही जगह बना के टांग लेना और आजकल जो आकर्षक स्कूटर बाजार में चल रहे है उनमे तो इस फैशन को ख़ास हवा मिल जाती क्यूंकि इनमे पर्याप्त जगह होती है हेलमेट को छुपा कर रखने की (हेलमेट छुपा के इसीलिए रक्खा जाता है कि ऐसे युवाओं को हेलमेट साथ में ले के चलने में शायद शर्म जैसी महसूस होती है )ये तो वो बातें है जो बेहद जरुरी है अपनी और औरों की सुरक्षा के लिहाज़ से , जिसकी इस युवा वर्ग को कोई ख़ास फ़िक्र नहीं एक और वजह है जिस पे बोलना या फिर ये कह ले समाज को आयना दिखाना जरुरी बन गया है और वो ये है यहाँ वहां कही से भी बीएस आगे निकल जाने कि होड़ जो अनावश्यक जाम को पैदा करती है और इस क्राइम में बड़े से लेकर बूढ़े तक सब लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है सिर्फ एक आदमी अपने शौक (ट्राफ्फिक नियम तोड़ने का शौक ) को पूरा करने के लिए सैकड़ों लोगों को घंटो जाम में झुझाने को तैयार रहता है और ये एक आदमी सिर्फ ऐसी मानसिकता ही नहीं रखता वरन आये दिन जोश और होश से अपने इसी शौक को करने में लगा रहता है जब तक उसे पुलिस का डंडा न पड़ जाए फिर कोई भला आदमी उसे दो चार खरी खोटी सुनाई न दे एक बात देखकर आश्चर्य होता है कि बच्चे तो बच्चे बड़े भी कुछ ऐसी ही आदतों का शिकार होते है वे भी कोई भी अवसर शायद ही चूकते हो ट्रैफिक नियम तोड़ने का और इन्ही वजहों से देश के किसी भी शहर में सड़क जाम एक आम बात हो गयी है, जिस भी बाजार, कस्बे या शहर को देखा जाय वहां सड़क पर जाम दिख जाता है। लोग परेशान होकर अंततः दुखी हो जाते हैं और प्रशासन को कोस कर रह जाते हैं। लोग कहते है सरकार कुछ नहीं करती मई कहता हूँ भाई अब क्या सरकार आपको बाइक चलना सिखाये क्या सरकार आपको ये बताये कि आप अपनी कार कहा पार्क करे , तो इसका जवाब जी बिलकुल नहीं सरकार का काम है अच्छी सड़क बनाना और वो सरकार ने बना दी क्यूंकि आप स्वयं इसके गवाह है आपने खुद देखा है आज की सड़कों और पहले की सड़को में ज़मीन आसमान का अंतर है लेकिन उसके बाद भी सड़कों का आलम ये है लोग फंसे है उसी में एम्बुलेंस जैसे वहां भी फंसे है , फायरबिग्रेड , पुलिस या फिर अन्य ऐसे लोग भी फंस जाते हिअ जो अगर समय पर नहीं पहुंचे तो शायद क़यामत ही आ जाए लेकिन सिर्फ एक उस आदमी की वजह से जो सिर्फ अपने शौक को पूरा करता है वह अपनी गाडी को उलटी तरफ से ट्राफ्फिक में घुसा देता है और अपने जीवनोद्देश्य (क्यूंकि वे कुछ ऐसा ही महसूस करते है जब वे ट्राफ्फिक के नियम तोड़ कर निकल जाते है ) को पूरा कर लेते है जितना जाम शहर में नज़र उतना अनपढ़ गाँव वालो के बिच नहीं नज़र आता तो अब ये हमें सोचना है की इस जाम और रोड दुर्घटना से मुक्ति पाना है या फिर बस ऐसे ही सड़क के नियमों को तोड़ने का शौक पूरा करना है एक बात याद रखिये आगरा सरकार हर आदमी के पीछे एक पुलिस वाला भी लगवा दे तो वो नहीं हो सकेगा जो होना चाहिए इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है की बदलाव आएगा ही नहीं बदलाव आएगा जरूर आएगा लेकिन वो हमारे बदलने से आएगा न की सरकार बदलने से - देश के अंदर कोई भी त्योहार मनाया जाता हो उस दौरान जाम की समस्या से जूझना भारत के नागरिकों का परम कर्तव्य हो गया है। जाम लगने का अगर हम कारण देखें, तो मुख्य कारण हमारे सिस्टम की लापरवाही ही दिखती है, जिसमें नियमों का पालन नहीं करवाया जाता और कुछ पैसे लेकर नियमों की धज्जियां उड़वा दी जाती हैं।आज रोड के किनारे दुकानदारों के द्वारा बेतहासा अतिक्रमण करना भी जाम का मुख्य कारण बनता है और इस अतिक्रमण के कारण सड़कों पर जगह ही नहीं बचती आने-जाने वालों के लिए। जो जगह बच भी जाती है, उस पर चार पहिये का अतिक्रमण हो जाता है। इन गाड़ियों के अतिक्रमण के कारण भीषण जाम लग जाता है, जिसके कारण पूरी तरह से यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। सारे बैरियर और पोलिसवाले सब स्तब्ध नज़र आते है , बस जाम ही जाम और उसमे फंसे बेबस लोग नज़र आते है तो समाज हमें बनाना है इसलिए इसकी जिम्मेदारी भी हमें अपने कन्धों पर लेनी होगी और तरीका ये है की हम खुद भी सुरक्षा वयस्था बनाये रखे यातायात के नियमों का पालन करे और अपने से छोटों को सही सलाह देकर उन्हें भी कुछ ऐसा बनाये की वे हेलमेट रखने से नहीं ट्राफ्फिक नियम तोड़ने से शर्माए