Jump to content

User:Dhamorasonu

From Wikipedia, the free encyclopedia

भोजराज जी के बड.े पुत्र टोडरमल जी उदयपुरवाटी के शासक थे । इनके पुत्र श्री भीमसिंह जी के तीन पुत्र हुए थे । उदयसिंहजी , किषनसिंहजी , हिन्दूसिंहजी । उदयसिंहजी को धमोरा गांव की जागिरी के साथ हरङिया और मण्डावरा का भी कुछ हिस्सा मिला था । उदयसिंहजी अपने समय के बहुत बडे. बहादुर थे । बादषाह औरगंजेब ने खण्डेला के राजा श्री केषरसिंह को पकङने के लिए सैयद अब्दुल्ला को भेजा था । उसका मुकाबला करने केषरीसिंह ने अपने भाई – बन्धुओं को बुलाया था । जिसमें शेखाजी के वषंधर के समस्त लोग आये थे । यह युद्ध साभंर के उतर में देवली व हरिपुरा गांवों के बीच में मिति आसोज सुदी 11 वि. स. 1754 से तेरस तक तीन दिन चला था । इस युद्ध में बारस के दिन उदयसिंह जी विरगति को प्राप्त हुए । इस वंष में भोजराज वंष के दीपसिंह , रूपसिंह , जगरामसिंह , पृथ्वीसिंह , भोपतसिंह , अचलसिंह , दानसिंह ने भाग लिया था ।