Jump to content

User:Dheeraj Sharma Kathumar

From Wikipedia, the free encyclopedia
     नाम:- धीरज शर्मा कठूमर
  पिता का नाम:- श्री दीनदयाल शर्मा
  माता का नाम:- श्रीमती पुष्पा देवी
   जन्म तिथि:- 16 मई 1989
       राष्ट्रीयता:- भारतीय
   पता:- कठूमर अलवर राजस्थान

धीरज शर्मा कठूमर संक्षिप्त जीवन परिचय:-

राजस्थान के छोटे से कस्बे कठूमर में जन्मे धीरज शर्मा कठूमर जो कि एक सामान्य परिवार में जन्मे थे। बचपन से ही समाज सेवा में रुचि रखते आए हैं और स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं। जाति और धर्म की राजनीति से दूर हटकर मानव सेवा को हमेशा तर्जी देते हैं। राजस्थान से शिक्षा प्रारंभ कर मध्यप्रदेश के इंदौर में शिक्षा पूर्ण की। हरियाणा में सरकारी शिक्षक के पद पर 3 वर्ष नौकरी की लेकिन बचपन से ही समाज सेवा और स्वच्छ और निष्पक्ष राजनीति में रुचि होने के कारण सरकारी शिक्षक की नौकरी से 2015 में इस्तीफा दे दिया और पूर्ण रुप से सक्रिय राजनीति में आ गए ।

धीरज शर्मा कठूमर की उपलब्धियां:-

वर्तमान में राहुल गांधी युवा संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर हैं ।

छात्र राजनीति में NSUI से प्रदेश संयोजक के पद पर रहे ।

युवा कांग्रेस मे सचिव के पद पर हैं ।

कांग्रेस आईटीसेल में सह-संयोजक के पद पर हैं ।

समाज के कई बड़े पदों पर रहते हुए समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है।

जब देखा की युवाओं को सक्रिय राजनीति में आगे आने नहीं दिया जा रहा है या कहें कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी यानी छोटे कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है । तो उन युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के लिए राहुल गांधी जी को मजबूत करने के लिए "राहुल गांधी युवा संगठन" को जुलाई 2017 में धरातल पर उतारा । दिन रात मेहनत करके इस संगठन से कई लाख युवाओं को जोड़ दिया और इसी काम को तीव्र गति से निरंतर कर रहे हैं ।