Jump to content

User:HAPPY SMS FAMILY

From Wikipedia, the free encyclopedia
"घर की ईज्जत"

आज के समय में मैं एक ऐसे मुद्दे को आवाज देने जा रहा हूँ. जिसकी जरूरत हर किसी को है.

आज मैं यह देख रहा हूं कि आज कि समाज में हर लोग अपने ईज्जत को चार चांद लगाना चाहते हैं. जबकि दूसरे की ईज्जत को वह अपना रखेल बनाना चाहते हैं और महिला भी काहे को इसमें पीछे रहने जाए. कहा जाता है कि घर की ईज्जत को यदि बनाना चाहे तो महिला ही उसे बना सकती है और बिगाड़ना भी उन्हीं के हाथों में है. औरत यदि चाहे तो वह अपने घर की ईज्जत में चार चांद लगा सकती है और वह चाहे तो मिट्टी में मिला सकती है. इसी पर आधारित एक लघु कहानी मैं आप लोगों के आगे परोसने जा रहा हूं.

एक दिन की बात यह है कि एक गांव में पांच सदस्य वाली एक परिवार था जिसके घर में सब कुछ अच्छा चल रहा था. पर अचानक ऐसी घटना घटी की परिवार को छिन्न-भिन्न कर दिया.

यह कहानी मोतीपुर गांव की है. यह तत्कालिक घटना है. पर ऐसी घटना अब केवल उसी गांव में नहीं बल्कि हर गांव में घट रही है जो मैं आज बताने जा रहा हूं.

गर्मी का मौसम था. रात का समय था. उसी रात में चंद्रमा ने अपनी शीतल प्रकाश फैलाया था. उसी अजोरिया की रात में उस घर के मुखिया सदस्य यानी पति पत्नी द्वार पर सोए हुए थे. और उस घर में एक लड़की थी जिसकी बड़े भैया का विवाह हो चुका था जिसके कारण उसका बड़ा भाई घर में सोता था और उस लड़की के माता-पिता गर्मी के कारण द्वार पर सोते थे तथा वह लड़की द्वारघारा में सोती थी. उस लड़की का आचरण खराब था. जिसके चलते उसका कनेक्शन किसी दूसरे लड़के के साथ चलता था पर यह बात परिवार के किसी सदस्य को मालूम नहीं था.

एक दिन ऐसा हुआ. कि रोज की तरह उस रात भी उस लड़की के माता-पिता द्वार पर सोए हुए थे जबकि बड़ा भाई घर के अंदर सोया हुआ था. तभी वह लड़की उस निस रात में सरेह ओर से आकर जब घर में प्रवेश की तब उसके पिताजी ने शक की निगाह से देखें और अपनी पत्नी को जगाए और इस बात को उससे कहें पर माँ जो थी भोली-भाली. उसने इस शक को सीधे टाल दी. पर बात वहीं पर खत्म नहीं हुआ. वह लड़की आदत से लाचार हो गई थी और रोज-रोज ऐसे मौके का फायदा उठा रही थी और ऐसे ही मौके का फायदा उठाने के लिए दूसरी रात भी जब वह शरीर की ओर से आकर घर में प्रवेश की तो उसके पिताजी ने फिर से देख लिए. इस पर उनके शक को और मजबूती मिली और उसने फिर से अपने पत्नी को जगाए और बोले कि जाकर उससे पूछो कि वह इतनी रात को कहां गई थी. इस बार उसने अपनी लड़की से पूछी तो लड़की ने सीधे से जवाब दिया कि मेरा पेट खराब हो गया था जिसके कारण बाहर गई थी. तो मां ने कहा तूने मुझे क्यों नहीं जगाया. तो उसने कहा कि यदि मैं तुम्हें जब तक जगाती तब तक मेरा तबीयत और खराब हो जाता. इसलिए मैं तुम्हें नहीं जगा पाई और जल्दी में चली गई. इस तरह उस लड़की ने झूठ बोल कर बात को बहला दिया और इस बात पर उस लड़की की मां ने विश्वास कर ली और आकर वह अपने पति को दो-चार टुक खरी-खरी सुना दी. उसने कही कि आप केवल शक करते ही रहते हैं अारे सयान बेटी है और लाज के मारे नहीं जगाती होगी क्योंकि आप और हम यहां एक साथ जो सोते हैं.

स पर उस लड़की को अब पता चल गया कि अब यदि मैं रात में कहीं गई तो पकड़ी जाऊंगी इसलिए उसने दो - चार दिन कहीं नहीं गई. इस पर उसकी मां को शक नहीं हुआ. पर उसके पिता का शक अभी मीटा ही नहीं था तब तक पांच दिन के बाद सुबह होते ही मालूम पड़ा की वह घर छोड़कर किसी के साथ फरार हो गई है

इस तरह पूरे गांव,टोले,मोहल्ले में हंगामा मच गया की फालनवा की लड़की किसी के संग फरार हो गई है. इस तरह घर की ईज्जत मिट्टी में मिल गई. यदि उस रात उस महिला ने अपने पति की बात पर ज्यादा ध्यान दी होती तो आज ऐसा करनामा देखने को नहीं मिलता. पर उसने अपने पति के बातों पर ध्यान नहीं दिया. जिसका परिणाम यह निकला और उसके पति का शक सही निकला.

इसीलिए कहा जाता है कि हर औरत चाहे तो घर की ईज्जत में चार चांद लगा सकती है या उसे मिट्टी में मिला सकती है और यही हुआ भी. पर मैं इस कहानी के माध्यम से यह संदेश देना चाहता हूं कि आप अपने घर की पैनी नजर रखें और देखे की छोटी सी भूल से कहीं बड़ा सा दाग न लग जाए.