Jump to content

User:Rajbana123

From Wikipedia, the free encyclopedia

देवेन्‍द्र सिंह राजपूत आत्‍मज स्‍व.श्री नवलसिंह राजपूत जिन्‍हे आमतौर पर राजबना नाम से जााना जाता है, यह भोपाल जिले के बैरसिया तहसील के एक छोटे से ग्राम-अर्राई रायसिंह में जन्‍मे तथा पले-बड़े हैं; इनका जन्‍म १९८३ मे हुआ थाा इन्‍होने अपने जीवन के शुुरूआती दिनों से ही कठिन संघर्षों का सामना करना शुरू कर दिया थाा यह एक गरीब परिवार से संबंध रखने के कारण अपनी शैक्षणिक अध्‍ययन मे कई तरह की मुसीबतों को झेले थे जहाँँ इन्‍हे अपनी शिक्षा सामग्री लेने से पहले यह ख्‍याल आता था कि मेरे पास उपलब्‍ध इन चंद पैसों से मैं शिक्षा की सामग्री खरीदूं या अपनी क्षुदा अर्थात पेट की भूख भगाउं; इन्‍ही अन्‍तर्मन मे चल रहे द्वन्‍द्वों से लड़ते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़़ते रहे स्‍कूल समय मे इनकी रूचि पढ़ाई मे बिल्‍कुल नही थी अपितु ये मवेेशियों को पालने/भैंस चराने मे बहुत दिलचस्‍वी रखते थे तथा इन्‍हे अपने पास मौजूद एक भैंस बहुत पसंद थी जो न मारती थी और न ही इधर उधर कूदती, भागती थी जिसकी ये बखूबी देखरेख करते थे जब पिताजी को यह एहसास हुआ कि राजबना की रूचि मवेशियों के लालन-पालन मे ज्‍यादा हो गई है यह इसकी पढ़ाई को बाधित कर रही है, अत: पिताश्री ने उस पसंदीदी भैंस को ही विक्रय कर दीा यह सुनकर ये खूब रोए और पिताजी ने इन्‍हे पढ़ाई हेतु वापस पास के छोटे शहर बैरसिया भेज दिया गरीबी के चलते पिताजी ने बेटे की शिक्षा मे कोई रूकावट न आए उनकी पढ़ाई जारी रखने हेतु अपनी स्‍वत्‍व की २ एकड़ भूमि भी विक्रय कर दी थी जैंसे-तैंसे इन्‍होने अपनी पढाई अपने घर परिवार से दूर किराए के कमरों मे रहकर की तथा ये बी.ए. पास हुएा इसी दौरान इनके पिताजी की मृत्‍यु हो गई तब इनकी उम्र महज़़ २३ वर्ष थी तथा इनसे छोटे इनके चार भाई और दो बहनें भी थीं जिनकी देखभाल तथा पढ़ाई लिखाई की जिम्‍मेदारी इन्‍ही के उपर आ गई थींा हालाँँकि इनके एक छोटे भाई छोटेबना इन्‍ही के साथ रहकर अध्‍ययन कर रहे थे जो कि लगभग २-३ साल छोटे थे तथा गुस्‍सैल पृवत्ति के थे दोनो ने मिलकर ही अपने छोटे भाई जो क्रमश: 6, 8 तथा 10 वर्ष के थेे तथा बहने भी किशोरावस्‍था मे थी की शिक्षा तथा भरण-पोषण का ध्‍यान रखाा रोजगार हेतु पान की गुमठी से लेकर प्रायवेट रूप से शिक्षक एवं टाटा टेलीफोन कंपनी तक मे कार्य किया और श्री राजबना जी ने टेक्‍टर शोरूम पर काम कर धन जुटाया और परिवार का खर्च संभालाा ये बहुत साहसी और बहादुर थे कठिन परिस्थितियों से गुजरते तथा बड़ती उम्र के साँँथ ये परिपक्‍व हो गये और इनके कठिन परिश्रम, मेहनत और लगन ने इनके हौंसले और भी बुलंद कर दिये ये जीवन के संघर्ष क्रम मे किसी भी स्थिति मे हार मानना, पीछे हटना स्‍वीकार नही करते थे इसी आत्‍मविश्‍वास के सांथ ये निरन्‍तर कर्म करते गए और कुछ वर्षों बाद इन्‍होने न सिर्फ अपने गाँँब मे बल्कि पास के शहर बैरसिया तथा बैरसिया तहसील के अधिकांश गांबों मे अपनी पहचान स्‍थापित कीा इन्‍होनेे नौकरी से लेकर उघमी बनने तक का सफर तय किया जिन्‍दगी के ताप को महसूस किया और अन्‍तत: समाज मे अपनी गरिमापूर्ण छवि बनाई लोगो से आदर-सम्‍मान पायाा जहां पिताजी ने कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण जमीन बेंच दी थी वहीं उनके पुत्रों श्री राजबना एवं छोटेबना ने मिलकर एक दर्जन एकड़़ से भी ज्‍यादा भूमि तथा प्‍लॉट क्रय कर लिये और अपने नाम का पर्चम समाज मे लहराया और समाज को संदेश दिया कि स्थिति चाहे कितनी ही कमजोर और खराब क्‍यों न हो इंसान के हौंसलों और हिम्‍मत से बड़ी नही हो सकती केवल धैर्यता के सांथ कर्मशील बने रहेंा

 श्री राजबना जी का विवाह दिनांक 11 जून 2011 को श्रीमति वन्‍दना कंवर तोमर से हुआ था जो विदिशा जिले के ग्राम ठर्र की रहने वालीं थीं जो बाद मे ग्राम जावती मे रहने लगे थे से हुआ था विवाह के कुछ वर्ष पश्‍चात ये अपने बच्‍चों पुत्र हर्षवर्धन सिंह राजपूत ( देवांश बना ) आयु लगभग 10 वर्ष तथा पुत्री शिवांगी राजपूत (देवांशी) आयु लगभग 07 वर्ष है के साथ बैरसिया मे रहने लगे थे तथा बच्‍चों की पढ़ाई करा रहे थे वे अपने परिवार के सांथ काफी खुश थे तथा स्‍वभाव से सरल, विनम्र, गंभीर, सहनशील, सह्रदय, ईमानदार और मजाकिया किस्‍म के व्‍यक्ति थे और अपने जीवनकाल के महज़ 38 वर्षों मे ही इन्‍होने सफलताएं हॉंसिल कर ली थी तथा अच्‍छा नाम कमाया और लोगों के दिलों मे अपने लिये जगह भी बनाई; ये अपनी पत्नि वन्‍दना राजपूत तथा बच्‍चों से बहुत प्रेम करते थे, इनके संघर्षशील जीवन मे अब कुछ खुशियों का दौर शुरू हो रहा था किन्‍तु ये ईश्‍वर को कहां मंजूर था और होली पर खूब रंग और गुलाल से होली खेली तथा अगले दिन शुबह 07 मार्च 2023 को लगभग 9 बजे मुंह हाथ धुलने के बाद चक्‍कर आया पास मे इनका छोटा भाई लालाबना कुर्सी पर बैठा हुआ मोबाईल चला रहा था; इन्‍हे जब चक्‍कर आने जैंसा महसूस हुआ तो कुर्सी पर बैठने की इच्‍छा से कहा लाला उठिए तनक तो लालाबना कुर्सी से उठा और जैंसे वो कुर्सी पर बैठने के लिये झुके एकदम धड़ाम से नीचे कांक्रीट पर गिर गये और माथा भी कांक्रीट से टकरा गया ऑंखे नटेर दीं और बेहोश हो गये लालाबना और छोटेबना ने अपने दोनो हाथों से उनके ह्रदय को कई बार पम्‍प किया और इससे वह फिर होश मे भी आ गये थे और खड़े होकर बोले क्‍या हुआ सब लोग ऐसे एकत्रित क्‍यों हो गये क्‍या हुआ मुझे ठीक हूं मैंा उस समय इनकी अपनी जीप बोलेरो का अगला पहिया पंचर था तो गांब के उनके मित्र मुकेश सक्‍सेेना की बोलेरो गाड़ी से तुरन्‍त बैरसिया एल.बी.एस; अस्‍पताल ले गये लगभग 20 मिनट इलाज चला लेकिन अंत मे इन्‍होने  अस्‍पताल मे ही अपने प्राण त्‍याग दियेा