Jump to content

User:Rakesh Kumar Dwivedi BJP

From Wikipedia, the free encyclopedia

जीवन परिचय:

नाम- राकेश कुमार द्विवेदी

पिता का नाम- श्री राजेन्द्र कुमार द्विवेदी

माता का नाम- श्रीमती शकुन द्विवेदी

जन्म तिथि- 12 जुलाई 1995

जन्म स्थान- ग्राम- मेड़रहा, पोस्ट- ढ़ेकसहा,

जनपद-कौशाम्बी उत्तर प्रदेश

शिक्षा- स्नातक (B.Com)

------------------------------------------------------

माँ गंगा और यमुना के मध्य स्थित द्वाबा जिसे कौशाम्बी जिले के नाम से जाना जाता है, कौशाम्बी जिले के कौशाम्बी ब्लाक में स्थित एक छोटा सा गाँव मेडरहा, पोस्ट ढोकसहा मे राकेश कुमार द्विवेदी जी का जन्म एक ब्रम्हण परिवार मे 12 जुलाई 1995 को जन्म हुआ। इनके पिता एक मध्य वर्गीय किसान थे जो अपने पिता की 6 संतानों मे सब से बड़े थे। पिता जी का नाम श्री राजेन्द्र कुमार द्विवेदी और माता जी का नाम श्रीमती शकुन द्विवेदी है। माता एक कुशल ग्रहणी है। पिता किसान होने के साथ ही साथ व्यापारी और राजनीतिज्ञ भी है। राजेन्द्र कुमार द्विवेदी जी कौशाम्बी ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख रह चुके है। मृदभाषी राजेन्द्र जी का साम्मान जिले के सभी लोग करते है और राजेन्द्र जी जिले के लोगों के दुख सुख मे साथ रहते है।

राकेश जी अपने माता पिता की तीन संतानों मे सब से छोटे है। सब से बड़ी बहन जिनका नाम निशा है जो पेशे से अध्यापिका हैं उसके बाद भाई जिनका नाम इंजी. सतीश जो पेशे से कम्प्यूटर साफ्टवेयर इंजीनियर हैं

शिक्षा:

राकेश जी की प्रारम्भिक शिक्षा कुछ वर्षों तक कौशाम्बी मे उसके बाद पूरा परिवार शिक्षण के लिये इलाहाबाद आ कर बस गया। राकेश जी की माध्यमिक की शिक्षा इलाहाबाद के प्रतिष्ठित विद्यालय राजकीय इण्टर कालेज, इलाहाबाद से हुई और इन्होंने स्नातक सन् 2012-15 मे बी. काँम की शिक्षा छत्रपति शाहु जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से प्राप्त किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सम्पर्क:

राकेश जी के गाँव मे लगने वाली शाखा मे यह अपने बाल्य काल से ही जाना प्रारम्भ कर दिये थे। इनका अपने मित्रों के साथ खेल कूद मे बहुत मन लगता था इनका हँश मुख स्वाभाव होने के कारण गाँव मे इनके बहुत से मित्र थे जिनके साथ मिल कर यह गाँव मे तरह तरह के खेल खेला करते थे। संघ की शाखा से जुड़ने का मुख्य किरण शाखा मे खिलाने वाले खेल था क्यों की वहाँ अक्सर नये नये खेल खिलाये जाते थे जिस मे इनका ख़ूब मन लगता। संघ की शाखा जाते जाते इनके अंदर देश प्रेम और हिन्दुत्व का प्रेम प्रगण हुआ। आगे चल कर कर इनका परिवार इलाहाबाद आ बसा और यह यहाँ पर भी संघ की शाखा के साथ ही साथ संघ के  सक्रिय स्वयंसेवक के रूप मे संघ के कार्यों मे रूचि लेने लगे। इन्होंने आगे चल कर प्राथमिक वर्ग प्रशिक्षण भी किया।

राकेश जी आगे चल कर संघ के कार्यों के अलावा विश्व हिन्दू परिषद, सेवा भारतीय, हिन्दू जागरण मंच जैसे संघ के आयामों के कार्यों मे रूचि लेने लगे।

राजनीत मे भूमिका:

राकेश जी के पिता और चाचा राजनीतिज्ञ है घर पर बचपन से ही राजनीत का महौल था घर पर राजनीत से सम्बन्धित लोगों का आना जाना लगा रहता था इस सब के महौल मे इन्होंने बचपन से ही समाज सेवा और राजनीत के क्षेत्र मे रूचि लेने लगे और आगे चल कर इन्होंने छात्र राजनीति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सक्रिय भूमिका मे किया।

स्नातक की पढ़ाई के बाद पिता जी के व्यापार के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी मे सक्रिय कार्यकर्ता के रूप मे अपनी राजनीति पारी सुरू किया। पार्टी के आन्दोलनो मे इनकी बढ़ चढ़ कर भूमिका रही।

www.facebook.com/rkdwivedi.bjp