Jump to content

User:Shri Hanuman Tekri Aashram/sandbox

From Wikipedia, the free encyclopedia

श्री हनुमान टेकरी आश्रम भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के समीप वृंदावन में स्थित है। इसकी  स्थापना श्री श्री 1008 स्वामी श्री रामदास जी महाराज (स्वयंपाकी जी) ने सन् 1920 में की थी। सन् 1996 निर्माण श्री श्री 1008 स्वामी श्री हरिदास जी महाराज (बालोतरा, जिला बाडमेर राजस्थान) द्वारा भगवान राम और हनुमान  के मन्दिर के रूप में करवाया गया है।[2] हनुमान टेकरी का लोकार्पण आषाण  मास की प्रतिपदा को किया गया था। इस मन्दिर के निर्माण में 5 वर्ष  समय और साधुओ की तपस्या लगीहै और इसे राजस्थान और उत्तरप्रदेश के शिल्पकारों ने तैयार किया है। इस मन्दिर का शिलान्यास श्री श्री 108 स्वामी श्री सुदामा दास जी महाराज (सुदामा कुटी वृंदावन) द्वारा  सन् 1992 में किया गया था।[3] पांच वर्ष के बाद तैयार हुआ यह भव्य दिव्य आश्रम साधु सेवा को समर्पित है।[2] मन्दिर दिल्ली – आगरा – कोलकाता के राष्ट्रीय राजमार्ग २ पर छटीकरा से लगभग 4 किलोमीटर दूर वृंदावन की ओर रमणरेती मार्ग पर स्थित है। यह आश्रम प्राचीन भारतीय शिष्टता साधु सेवा के पुनर्जागरण का एक अद्भुत स्थान है।

आश्रम में साधुओं के रहने, भजन - भोजन,व चिकित्सा की समुचित व्यवस्था है।

इस आश्रम की व्यापक व्यवस्था हेतु श्री श्री 108 श्री रामस्वरूप दास जी ने महंत रूप में एवं श्री श्री 108 श्री रामशरण दास जी ने अधिकारी रूप। में जारी रखी।

वर्तमान में इस आश्रम के महंत श्री श्री 108 श्री शिवबालक दास जी महाराज एवं अधिकारी श्री श्री 108 श्री दशरथ दास जी महाराज है

इतिहास

श्री स्वामी स्वयंपाकी जी महाराज की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान हनुमान जी ने उनको स्वप्न में दर्शन देकर अपने श्रीविग्रह को प्रकट करने की आज्ञा दी और श्री श्री जानकी बल्लभ जी महाराज को स्थापित कर सेवा करने का आदेश दिया, जिसे स्वयंपाकी जी महाराज के कृपापात्र शिष्य श्री रामशरण दास जी महाराज (बड़े महाराज जी) एवम श्री रामस्वरूप दास जी महाराज (छोटे महाराज जी) ने किया।