Jump to content

User:VIRENDRA KUMAR TIWARI

From Wikipedia, the free encyclopedia

वीरेन्द्र कुमार तिवारी(एडवोकेट) पूर्व प्रदेश मंत्री, भाoजoपाo, उत्तरप्रदेश |


जन्मतिथि:- 5 जुलाई 1962 शैक्षिक योग्यता:- बीoएo, बीoकामo,एम0ए0, एलoएलoबीo, डीoपीoएo निवास स्थान:- 5/251, शारदानगर, रूचिखंड-1, लखनऊ जन्म स्थान:- ग्राम व पोस्ट- जबरौली, मोहनलालगंज, लखनऊ मेल आईoडीo: virendratiwaribjp@gmail.com फेसबुक आईoडीo एवं पेज:- virendratiwaribjp, virendratiwariupbjp



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरoएसoएसo) से सम्बंध:-

बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रभावित होकर अपने जन्म गांव जबरौली में लगने वाली शाखा में शामिल होकर राष्ट्र सेवा की भावना से कार्य करने की प्रेरणा पाकर सक्रिय सहभागिता निभायी ।

वर्ष 1993 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर (आईoटीoसीo) किया ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विचार परिवार के सभी अनुसांगिक संगठनों के आयोजनों,कार्यक्रमों में लगभग 35 वर्षों से लगातार पूर्ण समर्पण के साथ सक्रिय योगदान रहा है।हमारा पूरा परिवार सदैव से विचार परिवार से जुड़ा रहा है ।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद"ABVP"

छात्र राजनीति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद"ABVP" के साथ सक्रिय सहभागिता:-

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिनी विश्वविद्यालय के नाम से विख्यात श्री जयनारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय "के0के0सी0" जो उस समय उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता था, उस समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एoबीoवीoपीo) में सक्रिय रूप में जुड़कर छात्र हितों की लड़ाई प्रारम्भ की, जिसमें मुझे कई बार छात्र आंदोलनों में जेल जाना पड़ा ।

छात्रसंघ उपाध्यक्ष:-

छात्र हितों की लड़ाई लड़ते हुए मै "के0के0सी0" महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित 1986 में पहला छात्र संघ का उपाध्यक्ष चुना गया । वर्तमान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉ0 महेन्द्रनाथ पांडेय जी जो कि बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री थे, उन्होंने 1986 में छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान हमारे समर्थन में केoकेoसीo गेट के बाहर विशाल छात्र सभा को सम्बोधित किया था ।

छात्रसंघ अध्यक्ष:-

लखनऊ में "के0के0सी0" महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित पहला 1990-1991 में छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया तथा चुनाव न होने कारण (1991-1992) दो सत्र छात्र संघ का अध्यक्ष रहा ।

छात्र महासंघ अध्यक्ष:- मेरे द्वारा छात्रों एवं महाविद्यालयों के उत्थान में निरन्तर संघर्ष को देखते हुए उस समय गठित सहयुक्त महाविद्यालय छात्र महासंघ का अध्यक्ष (1992) चुना गया ।

प्रदेश उपाध्यक्ष "उoप्रoछात्र संघर्ष मोर्चा":-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मन्त्री माo नागेन्द्र जी के मर्गदर्शन में प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों के कल्याण एवं समस्याओं के समाधान हेतु काशी हिन्दू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के तत्कालीन अध्यक्ष श्री देवानन्द सिंह जी की अध्यक्षता में बने "उoप्रoछात्र संघर्ष मोर्चा" का मुझे प्रदेश उपाध्यक्ष (1993) में बनाया गया, जिसके द्वारा हमने प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ी और कई महाविद्यालयों में ABVP के समर्थित पहली बार छात्र संघ पदाधिकारी बनें ।

-:भाoजoपाo के साथ राजनैतिक यात्रा:-


विभिन्न संगठनात्मक दायित्वों का निर्वाहन:-

भारतीय जनता पार्टी का सदस्य:-

उत्तरप्रदेश भाoजoपाo के तत्कालीन प्रथम प्रदेश अध्यक्ष स्वo माधव प्रसाद त्रिपाठी जी "माधव बाबू जी" के समय 19-09-1980 को भाoजoपाo का सदस्य बना ।

श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन:-

श्रीराम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका में युवाओं के साथ जन-जागरण का कार्य किया ।


भारतीय जनता युवामोर्चा उoप्रo:-

उत्तरप्रदेश के वर्तमान उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा जी जो कि 1993 में उoप्रo भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे, उनके साथ पूरे प्रदेश में (1993 से 1996 तक) युवामोर्चा का कार्य करते हुए प्रदेश भर के अधिकांश जिलों में प्रवास करके बड़ी संख्या में युवाओं को भाजपा से जोड़ने का काम किया । भाजपा के राष्ट्रीय नेता आदरणीय श्री कलराज मिश्र जी जब उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष थे, उनके साथ हमने विशेष सहयोगी के रूप में कार्य किया ।


राष्ट्रीय परिषद सदस्य:-

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान में भारत के गृहमंत्री आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी जब 1998 में उत्तरप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बनें तब मुझे भाजपा राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाया गया, उसके बाद श्री विनय कटियार जी, श्री ओमप्रकाश सिंह जी, श्री केशरीनाथ त्रिपाठी जी, श्री रमापति राम त्रिपाठी जी, श्री सूर्य प्रताप शाही जी एवं डॉo लक्ष्मीकांत बाजपेयी के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए (1998-2014) भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य रहा ।



प्रदेश कार्यसमिति सदस्य:-

2004 में श्री केसरीनाथ त्रिपाठी जी के प्रदेश अध्यक्ष के समय से श्री सूर्यप्रताप शाही जी के प्रदेश अध्यक्ष रहने तक 2012 तक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहा, श्री केशव प्रसाद मौर्या जी के प्रदेश अध्यक्ष के समय 2016 से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य है ।

जिला संगठन चुनाव अधिकारी:-

2003 में लखीमपुर,2012 में कानपुर ग्रामीण एवं 2015 में कौशाम्बी जिलों में जिम्मेदारी का निर्वाहन किया ।

भाoजoपाo जिला संयोजक:-

लखनऊ जिले में 2004 में तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री केशरीनाथ त्रिपाठी जी द्वारा लखनऊ जिले में भाजपा जिला संयोजक बनाया गया ।

लखनऊ महापौर चुनाव "चुनाव संयोजक एवं प्रभारी":-

लखनऊ के पूर्व महापौर वर्तमान में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री आदरणीय डॉo दिनेश शर्मा जी के महापौर चुनाव में 2006 एवं 2012 में सरोजनीनगर क्षेत्र में चुनाव संयोजक एवं प्रभारी की जिम्मेदारी का निर्वाहन किया ।

लोकसभा संयोजक:-

लोकसभा संयोजक के रूप में लखनऊ में मोहनलालगंज लोकसभा(सुo) क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2009 में कार्य किया ।

विजय संकल्प रैली:-

लोकसभा चुनाव के पूर्व 2013 से 2014 तक उत्तरप्रदेश के कानपुर, आगरा, बहराइच, झांसी, गोरखपुर, वाराणसी में आयोजित हुयी क्षेत्रीय "विजय संकल्प रैली" में लगातार प्रवास करके संगठनात्मक जिम्मेदारी का निर्वाहन किया |

सह संयोजक:-"विजय संकल्प महारैली":-

प्रतीक्षारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 2 मार्च 2014 को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में आयोजित लोकसभा चुनाव से पूर्व में भाजपा की ऐतिहासिक सफल हुयी "विजय संकल्प महारैली" के आयोजन में मुझे 'सह संयोजक' की जिम्मेदारी दी गयी थी ।


भाजपा प्रदेश मंत्री उoप्रo:-

2014 से 2016 तक उत्तरप्रदेश भाजपा में प्रदेश मन्त्री के दायित्व पर कार्य करते हुए सपा सरकार के समय पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों धरना, प्रदर्शनों, आंदोलनों, संघर्षो में दी गयी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वाहन किया । जिसमें उन्नाव,श्रावस्ती,फ़ैज़ाबाद,रायबरेली और कन्नौज जिले में मुख्य अतिथि के रूप आयोजित धरना/प्रदर्शन में शामिल रहा ।

जिला संगठनात्मक प्रभारी:-

2013 में श्रावस्ती एवं 2015 में रायबरेली जिले में जिला संगठनात्मक प्रभारी की ज़िम्मेदारी का निर्वाहन किया |

सदस्यता अभियान प्रभारी:-

उन्नाव जिले में 2012 एवं 2014 में दो बार सदस्यता अभियान प्रभारी के रूप में कार्य किया ।

सम्पर्क अभियान एवं प्रशिक्षण अभियान प्रभारी:-

2015 में रायबरेली जिले में सम्पर्क अभियान उसके बाद प्रशिक्षण अभियान प्रभारी के रूप में कार्य किया ।

विधान परिषद चुनाव:- उन्नाव-कानपुर खण्ड स्नातक विधान परिषद चुनाव में श्री अरुण पाठक जी के लिये उन्नाव में तथा रायबरेली जिले में स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह जी के चुनाव में प्रभारी समन्वयक के रूप में संगठनात्मक दायित्वों का निर्वाहन किया ।

विधानसभा उपचुनाव:-

उपचुनाव के प्रचार, नेताओं के प्रवास की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी का निर्वाहन 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद 2014 में ही हुए विधानसभा उपचुनाव के समय दुर्घटना में दाहिने पैर में फ़ैक्चर होने के बावजूद भाजपा प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकर किया । महोबा जिले में चरखारी विधानसभा उपचुनाव में प्रवास करके चुनाव समन्वयक के रूप 2015 में संगठनात्मक दायित्वों का निर्वाहन किया ।


उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव:-

उoप्रo में पंचायत चुनावोँ में अवध क्षेत्र, प्रभारी की जिम्मेदारी का 2015 में निर्वाहन किया ।

अधिवक्ता (1987 से ):-

30 वर्ष से अधिवक्ता होने के नाते राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों कई वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं को भाजपा में जोड़ने का कार्य किया ।

सपा-बसपा-कांग्रेस सरकारों के ख़िलाफ़ आंदोलन-प्रदर्शन-संघर्ष:-

पार्टी द्वारा सपा-बसपा-कांग्रेस सरकारों में हुए भ्रष्टाचार, अपराध, गुंडई, दबंगई, नरसंहार, जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित उन्नाव, श्रावस्ती, रायबरेली, लखीमपुर-खीरी, कानपुर, कन्नौज, फ़ैज़ाबाद सहित प्रदेश के जिलों में थानों, तहसीलों, जिला मुख्यालयों पर हुए धरना-प्रदर्शनों-घेराव, संघर्षो में अपनी भूमिका का निर्वाहन किया इस दौरान हमारे सिर, हाथ, पैरों में गंभीर चोटें भी आयीं ।

जन्मदिन कार्यक्रम:-

माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए पहली बार 17 सितम्बर 2012 को लखनऊ में केवल हमने उनका 63वाँ जन्मदिन मनाया । इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर को उनके द्वारा जनहित में शुरू की गयी लाभकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देते हुए हर्षोल्लास से कार्यक्रम अपने संयोजकत्व में मना रहे हैं । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अमित शाह जी के 2013 में उत्तरप्रदेश के प्रभारी के रूप प्रथम आगमन पर लखनऊ में प्रथम भव्य स्वागत करने के साथ ही 22 अक्टूबर को उनका 49वाँ जन्मदिन मनाने के साथ ही प्रत्येक वर्ष 22 अक्टूबर को संगठन और सरकार के कार्यों की जानकारी लोगों को देते हुए अपने संयोजकत्व में उनका जन्मदिन लखनऊ में हर्षोल्लास से मनाते हैं ।

प्रत्याशी विधानसभा:-

2002, 2007 एवं 2012 में पार्टी नेतृत्व द्वारा मुझे जनसंघ से लेकर भाजपा तक कभी भी (रामलहर 1991 में भी) न जीतने वाली लखनऊ जिले की सरोजनीनगर विधानसभा सीट क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया, जिसके परिणाम स्वरुप यहाँ निरन्तर संघर्ष, सम्पर्क एवं संवाद के कारण भाजपा का वोट बैंक लगातार बढ़ता गया ।



लोकसभा चुनाव 2014:-

लखनऊ में मोहनलालगंज क्षेत्र(सुo) से भाoजoपाo प्रत्याशी श्री कौशल किशोर जी को पाँचो विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख सैतालिस हज़ार मतों की बढ़त मिली थी, जिसमें से सरोजनीनगर क्षेत्र से ही सबसे अधिक (70,000) सत्तर हज़ार से अधिक मतों की बढ़त मिली थी ।

विधानसभा चुनाव 2017:-


-:प्रदेश समन्वयक:-


समन्वयक-हवाई यात्रा एवं एयरपोर्ट:-

(भाजपा परिवर्तन यात्रा-2016 एवं उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव-2017 में स्टार प्रचारकों एवं राष्ट्रीय नेताओं, पदाधिकारियों की रैलियों, जनसभा में प्रवास के दौरान हवाई यात्रा) ।

प्रदेश समन्वयक:-

राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं बैठकें, भाजपा, उत्तरप्रदेश (जुलाई 2017 से अब तक) । चेयरमैन उत्तरप्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि०(यू०पी०सी०एल०डी०एफ० )


सोशल मीडिया:-

2012 से ही 2014 के लोकसभा चुनाव की तैयारी से 16 मई को परिणाम तक सोशल मीडिया के द्वारा मतदाताओं के बीच सघन कार्य किया । 2015 से ही 2017 के विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं 11 मार्च के परिणाम तक लगातार सोशल मीडिया के द्वारा तत्कालीन सपा सरकार के कुशासन के ख़िलाफ़ मतदाताओं में जनजागरण किया ।


भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जनजागरण :-

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की भाजपा सरकारों की योजनाओ-अभियानों को चाय पर चर्चा, सामूहिक "मन की बात" कार्यक्रम सुनकर, बैठकों, सभाओ, जनसम्पर्क, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाने का कार्य अनवरत जारी है ।

सामाजिक संस्था:-

वर्ष 2012 में "भारतीय मतदाता जन कल्याण समिति,भारत एवं "Indian Voters Welfare Soceity of India (अराजनैतिक) गठित करके तत्कालीन यूoपीoएo नीत कांग्रेस की केन्द्र सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, घोटालों के ख़िलाफ़ मुखर होकर सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं के बीच 2014 तक लगातार जनजागरण किया । 2015 से ही 2017 के विधानसभा चुनाव के लिये उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव की सपा सरकार के ख़िलाफ़ जनजागरण किया ।

विशेष अभिरुचि:-

छात्र जीवन से सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन में अब तक अन्याय, अत्याचार के ख़िलाफ़ तत्कालीन कांग्रेस,बसपा,सपा की सरकारों में प्रशासन एवं पुलिस से संघर्ष करके जनता एवं कार्यकर्ताओं का निरन्तर सहयोग करके सबको न्याय दिलाता आया हूँ । पुलिस, रेल, संचार, चिकित्सा, हवाई यातायात सेवाओं के मामलों में पूरे प्रदेश में व्यक्तिगत रुचि एवं स्वभाव के कारण लोगों को वर्षों से निरन्तर सहयोग देता आ रहा हूँ ।