Jump to content

User:Yogi1908

From Wikipedia, the free encyclopedia

~ आत्ममंथन ~

[edit]

मनुष्य जीवन अनमोल है और यह और भी अनमोल हो जाता है जब हमारे द्वारा सम्पादित किये गए प्रत्येक क्रियाकलाप का विश्लेषण किया जाए, स्वयं के कार्य का आत्मविश्लेषण किया जाए| हम सदैव कार्यों का क्रियान्वयन तो करते हैं परन्तु उसकी समीक्षा करने में पीछे रहते है कार्यों के परिणाम की समीक्षा आत्ममंथन से ही संभव है, स्वाभाविक रूप से मानवीय वृत्तिनुसार संपादन किये गए कार्य में कमियां रह जाना स्वाभाविक है परन्तु उन कमियों पर विचारण ना करना और उन पर सुधार कार्य ना करना पूर्ण रूप से मूर्खता है